उदित वाणी, जमशेदपुर: तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालया में आज कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के बीच फ़ेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों ने जोकर और पृथ्वी बचाव कैरेक्टर को सजीव रूप से चेहरे पर रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया.
इस प्रतियोगिता की निर्णायक पूनम कुमारी और जूनियर को-ऑर्डिनेटर रीता चौधुरी थीं. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के ग्रुप अ में क्लास एक और दो के बच्चे शामिल थे। इनमें प्रथम स्थान डैफोडिल हाउस व रोज़ हाउस, द्वितीय स्थान कॉसमॉस हाउस व रोज़ हाउस और तृतीय स्थान लोटस हाउस व कॉसमॉस हाउस को मिला.
इसी तरह ग्रुप ब में क्लास 3 से पांच तक के बच्चे शामिल हुए. इनमें डैफोडिल हाउस को प्रथम, रोज हाउस को द्वितीय और डैफोडिल और लोटस हाउस को तृतीय स्थान मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।