उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा के बाद अब कई जिलों में इसका असर दिखने लगा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इस योजना के तहत छह सेवानिवृत्त शिक्षकों का पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) जारी कर दिया गया है.जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. कई अन्य शिक्षकों की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
NMOPS/झारोटेफ की टीम ने जताया आभार, साथ ही रखीं लंबित मामलों की मांग
इन्हीं सकारात्मक प्रगतियों को लेकर NMOPS/झारोटेफ पूर्वी सिंहभूम की जिला कमिटी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट की. पीपीओ जारी होने पर उन्होंने अधीक्षक महोदय का अभिनंदन किया और अनुरोध किया कि बाकी लंबित मामलों को जल्द ही रांची के एजी कार्यालय भेजा जाए.जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि यदि शिक्षक संघ के स्तर पर या व्यक्तिगत रूप से कोई शिक्षक आकर अपनी समस्या साझा करता है, तो उसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उपयुक्त महोदय भी इस विषय में गंभीर हैं.
झारोटेफ की राय: यह योजना है बुजुर्गों का आत्मसम्मान
झारोटेफ जिलाध्यक्ष पंचानन महतो और सचिव उत्पल चक्रवर्ती ने कहा कि यह योजना न केवल बुजुर्ग शिक्षकों को आर्थिक सहारा देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानित जीवन जीने की दिशा में प्रेरित भी करती है.जिला शिक्षा अधीक्षक ने यह जानकारी भी दी कि जैसे-जैसे और अधिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाएगा, उनके सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें राज्य के माननीय मंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.
इन शिक्षकों का पीपीओ हो चुका है जारी
निर्मला तारा बाजराय
राजकिशोर महतो
केरोलिना नाग
अंजू रानी मिंज
जयालक्ष्मी
वीर कुमारी कच्छप
उपस्थित रहे प्रमुख पदाधिकारी और शिक्षकगण
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंचानन महतो, सचिव उत्पल चक्रवर्ती, वरीय उपाध्यक्ष गंगाधर महतो, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनिता महतो, राज्य प्रतिनिधि केशव कुमार, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो सहित दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।