उदित वाणी, जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई अभिनव पहल ‘प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0’ के अंतर्गत जमशेदपुर और आदित्यपुर क्षेत्र की प्रतिष्ठित निजी कंपनियों और संस्थानों में जिले के 25 सरकारी विद्यालयों के 750 छात्र 8 मई को शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के माध्यम से चयनित किया गया है.
उपायुक्त की पहल और पूर्व तैयारी
इस कार्यक्रम के प्रभावी संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पूर्व में सभी संबंधित विभागों और संस्थानों के साथ बैठक कर रणनीति तय की थी. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सुरक्षित आवागमन, भोजन और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा परिचय
इस भ्रमण से छात्रों को न केवल खेल, टीमवर्क और फिटनेस के महत्व का अनुभव होगा, बल्कि वे सामग्री विज्ञान, धातुकर्म, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में शोध कार्य, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल, शहरी सेवा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों की वास्तविक समझ प्राप्त करेंगे. उन्हें भविष्य की नौकरी प्रवृत्तियों और तकनीकी प्रगति से भी अवगत होने का अवसर मिलेगा.
कई संस्थान और कंपनियां बनीं सहयोगी स्थल
भ्रमण के लिए जिन प्रमुख संस्थानों को चिन्हित किया गया है, उनमें जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, सीएसआईआर-एनएमएल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, एनटीटीएफ, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस और जूलॉजिकल पार्क शामिल हैं.
कई प्रखंडों से आएंगे प्रतिभागी छात्र
भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने वाले 25 विद्यालयों में बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, गुड़ाबांदा, जमशेदपुर, मुसाबनी, पटमदा और पोटका प्रखंड के विद्यालय शामिल हैं. इनमें खंडामौदा, पारूलिया, मानुषमुड़िया, केशरदा, रसिकनगर, केरूकोचा, मटियाबांधी, कोकपाड़ा, काड़ाडूबा, महुलिया, गुड़ाबांदा, कदमा, चापरी, जोड़सा, मानपुर, भालकी, जादूगोड़ा, पोटका, चाकरी, हेंसड़ा, तिरिलडीह और सांग्राम स्थित विद्यालय प्रमुख हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।