उदित वाणी,जमशेदपुर : धनतेरस पर जमशेदपुर समेत पूरे देश में जमकर खरीदारी हो रही है. इस साल धनतेरस सप्ताहांत पर आया है, जिसका मुहूर्त शनिवार दोपहर 2 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक है.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने शनिवार को कहा कि बाजार के सकारात्मक रूख को देखते हुए दो दिन तक चलने वाले धनतेरस के पर्व पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. जमशेदपुर का बाजार अपने पूरे शबाब पर है.
दिन की शुरुआत से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस साल धनतेरस सप्ताहांत में मनाया जा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि बाजार में गतिविधि बढ़ेगी. पिछले तीन-चार दिनों से उपभोक्ता धारणा अच्छी रही है और बिक्री की गति सकारात्मक रही है. उद्योग को दो दिन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
दिव्यांशु सिन्हा, ओरा
शहर में सुबह से ही लोगों की संख्या काफी अच्छी रही. लोग या तो अपने पहले से बुक किए गए आभूषण लेने या सोने और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए आए. कुल मिलाकर हमें इस सप्ताह के अंत में अच्छे धनतेरस की उम्मीद है क्योंकि 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत भी मांग को समर्थन दे रही है.
पियुष आडेसरा, छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स
त्योहारी मौसम की शुरुआत से ही यह साल काफी अच्छा रहा है. इसकी मुख्य वजह सोने के कीमतों में कमजोरी है. हमें उम्मीद है कि यह रुझान धनतेरस और दिवाली के दौरान भी जारी रहेगा, क्योंकि आभूषणों की मांग मजबूत बनी हुई है. हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.
जिग्रेश आडेसरा, वाडीलाल मगनलाल ज्वेलर्स
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।