उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई.
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आज प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल में भाग नहीं लेगी। अगर मतदान की गति की बात करें, तो महाराष्ट्र में अपेक्षानुसार कम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है, जबकि झारखंड में मतदान की गति महाराष्ट्र के मुकाबले बेहतर रही है।
शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत वोट
झारखंड में आज दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक कुल 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, वोटिंग में बोकारो जिले ने सबसे अधिक भागीदारी दर्ज की. बोकारो में 50.52 फीसदी वोटिंग हुई है.
धनबाद में 52.31 फीसदी
झरिया में 55.23 फीसदी
महेशपुर में 79.4 फीसदी
नाला में 78.75 प्रतिशत
सारठ में 77.94 प्रतिशत
झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि मॉक पॉल के दौरान 71 बैलट यूनिट बदले गए. 116 कंट्रोल यूनिट और 191 VVPAT बदले गए. उन्होंने बताया कि वोटिंग के दौरान 63 बैलट यूनिट बदले गए. 45 कंट्रोल यूनिट और 186 VVPAT बदले गए.
मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि कुछ जगहों पर मतदाता कतार में खड़े हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।