उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के कुछ ही घंटे के भीतर कई एजेंसियों की ओर से किए गए एक्जिट पोल जारी किये गए. एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसके अनुसार झारखंड में हेमंत सोरेन की सत्ता में वापसी संभव नजर आ रही है.
इस पोल के अनुसार राज्य में 81 सीटों में से INDI अलायन्स को 49 से 59 सीटें तक मिलने की संभावना है. जबकि NDA गठबंधन को 17 से 27 सीटें और JLKM को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. एक्सिस के पोल के अनुसार INDI अलायन्स को 45 प्रतिशत, NDA को 37 और JLKM को 8 प्रतिशत और अन्य के खाते में 10 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.
कोल्हान में इंडिया गठबंधन को 9 सीटें
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कोल्हान की 14 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 9 और एनडीए को 5 सीटें मिल सकती हैं वहीं वोट शेयर पर नजर डालें तो इंडिया गठबंधन को 49 फीसदी और एनडीए को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
पलामू में इंडिया गठबंधन आगे
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पलामू की 9 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 5, एनडीए को 3 सीटें और अन्य को 1 सीट मिल सकती हैं. अगर वोट शेयर देखें तो इंडिया गठबंधन को 47 प्रतिशत और एनडीए को 33 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
दक्षिणी छोटानागपुर: इंडिया गठबंधन को 12 सीटें
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दक्षिण छोटानागपुर की 15 सीटों के वोट शेयर पर नजर डालें तो एनडीए को 37प्रतिशत , इंडिया गठबंधन 47 प्रतिशत, जेकेएलएम को 6 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. दक्षिण छोटानागपुर की 15 सीटों में से एनडीए 3, इंडिया गठबंधन 12, जेकेएलएम 0 और अन्य को भी 0 सीट मिलने का अनुमान है.
उत्तरी छोटानागपुर में एनडीए को 15-16
उत्तरी छोटानागपुर की 25 सीटों में से एनडीए को 15-16 और इंडिया गठबंधन को 6-9 मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि अन्य दो सीटे अन्य के खाते में जा सकती हैं.
संथाल परगना में इंडिया गठबंधन को बढ़त
संथाल परगना की 18 सीटों में से एनडीए को 3-4 और इंडिया गठबंधन को 13-14 सीटें मिल सकती हैं. यहां एनडीए को नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, संथाल परगना की 18 सीटों पर वोट शेयर देखें तो इंडिया गठबंधन को 52 प्रतिशत, एनडीए को 37 प्रतिशत, , जेकेएलएम को 3 प्रतिशत, और अन्य को 8 प्रतिश वोट मिलने का अनुमान है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।