the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो गंगाधर पंडा के आदेश से गुरुवार को तीन सत्र के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की अधिसूचना जारी की गई. इसमें यूजी एवं पीजी के सभी सेमेस्टर (प्रथम व फाइनल सेमेस्टर को छोड़ कर) के छात्रों को प्रमोट करने का एलान किया गया. दिलचस्प बात यह कि इस बार वोकेशनल और प्रोफेशनल प्रोग्राम के छात्र भी प्रमोट किए जायेंगे. प्रमोट होने सत्रों में यूजी (2019-22) के सेमेस्टर – 5 व पीजी (2020-22) सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. इसके लिए पीजी व यूजी के विद्यार्थियों की इंटरनल परीक्षा 15 दिनों के अंदर लेकर सभी कॉलेज विवि को रिपोर्ट भेजेंगे, ताकि निर्धारित समय पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी हो सके. दरअसल, राज्य के अन्य विवि में पीजी के दो व यूजी के दो सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रोमोट किया गया है. मालूम हो कि अब पीजी के विद्यार्थी सिर्फ फाइनल सेमेस्टर और यूजी के विद्यार्थी सिर्फ प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीएड सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं ली जायेगी. सत्र 2020-22 के सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थी को प्रोमोट कर दिया गया है. अब विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देनी होगी. हालांकि सभी प्रोमोट विद्यार्थियों की इंटरनल परीक्षा अनिवार्य रूप से होगी.
बताते चलें कि विद्यार्थियों के आंदोलन के कारण विवि ने अपना निर्णय बदला ज्ञात हो कि सोमवार को विवि परिसर में विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था. उसका असर पिछले दिनों हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय पर दिखा था. विद्यार्थियों के आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय को अपना ही निर्णय बदलना पड़ा था. पूर्व में यूजी व पीजी के एक-एक सेमेस्टर को प्रोमोट करने का निर्णय लिया था.
सिलेबस नियमित करने पर जोर, गर्मी छुट्टी में चलेगीं कक्षाएं
कोल्हान विश्वविद्यालय में सिलेबस नियमित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस साल गर्मी छुट्टी में विद्यार्थियों की कक्षाएं चलेंगी. छुट्टियों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षाएं नियमित चलेंगी। इसके लिए केयू की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि रेगुलर शिक्षक 21 मई से शुरू हो रही गर्मी छुट्टी में ऑनलाइन क्लास लेंगे, जबकि घंटी आधारित शिक्षक ऑफलाइन क्लास आयोजित करेंगे.
झारखण्ड छात्र मोर्चा ने छुट्टी पर कॉलेज प्रबंधनों पर उठाए सवाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कॉलेजो की छुटी को ले कर झारखण्ड सरकार ने जिलों के संबंधित प्रखण्डों में मतदान की निर्धारित तिथि के दिन ही अवकाश घोषित किया था. झारखंड छात्र मोर्चा का आरोप है कि इन सभी बातों को ताक पर रखते हुए मनमानी तरीके से एबीएम कॉलेज एवं शहर के कई कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. जबकि इसके विपरीत आज कोल्हान विश्वविद्यालय खुला था. मोरचबका आरोप है कि गांव देहात के कई कॉलेज भी खुले हुए थे, फिर शहर के कॉलेज के प्राचार्य किसके आदेश पर अवकाश घोषित कर दिया. आरोप है कि एबीएम कॉलेज की प्रचार्य ने तो 19 मई को छुट्टी घोषित कर दी, जबकि झारखण्ड सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि चुनाव जहां होंगे उन्ही से संबंधित प्रखण्डों में अवकाश दियानजाएग.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<