उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीबीए बीसीए प्रथम सेमेस्टर के लिए परीक्षा पंजीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है. 21 तारीख तक विद्यार्थी इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं. पिछले दिनों कोल्हन विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी.
अधिसूचना के मुताबिक बीबीए एवं बीसीए के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं 15 जून से 21 जून तक बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा पंजीकरण कर सकते हैं. 21 जून तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले विद्यार्थी 200 रुपये की लेट फाइन के साथ बाद में आवेदन कर सकते हैं.
लेट फाइन के साथ आवेदन करने की तिथि विश्वविद्यालय की ओर से 22 जून से 24 जून तक निर्धारित की गई है. इसके बाद पंजीकरण के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. गौरतलब हो कि कोल्हन विश्वविद्यालय में इस बार प्रथम सेमेस्टर को छोड़ कर बाकी सभी सेमेस्टर के छात्रों को बिना ऑफलाइन परीक्षा के ही प्रमोट किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है.
हालांकि, इसमें अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को भी परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।