उदित वाणी, जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सोमवार को जेईई मेन 2023 के पहले सत्र की परीक्षा आयोजित की गयी। पहले दिन इंजीनियरिंग के लेकर बीई-बीटेक (पेपर 1) की परीक्षा ली गयी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली गयी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। आरवीएस कालेज आफ इंजीनियरिंग में जमशेदपुर के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित की गयी है। यहां 25, 28, 29, 30 व 31 जनवरी को भी जेईई की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में बंद जूतों पर रोक थी, हालांकि साधारण जूते पहनकर पहुंचे छात्रों को अंदर जाने दिया गया, लेकिन ऊंची हिल वाले जूते व सैंडल पहनकर आने वालों पर रोक रही।परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में फिजिक्स सेक्शन में थर्मोडायनामिक्स, सेमीकंडक्टर और किनेमैटिक्स से कई सवाल पूछे गए थे। वहीं छात्रों ने बताया कि मैथ्स सेक्शन में कॉनिक सेक्शन, वेक्टर 3डी और इंटीग्रेशन से सवाल पूछे गए थे। बताया कि जेईई मेन 2023 सत्र 1 की सुबह की पाली में, गणित का खंड लंबा और कठिन था। गणित अन्य दो वर्गों फ़िज़िक्स और रसायन की तुलना में कठिन था, पेपर का समग्र कठिनाई स्तर पिछले वर्ष की तरह ही था।
छात्रों ने बताया कि जेईई मेन 2023 गणित खंड में इंटिग्रेटेड टॉपिक पर कई प्रश्न थे। विद्यार्थियों को सेक्शन बी आसान लगा क्योंकि इन प्रश्नों को फॉर्मूला लागू करके हल करना आसान था। प्रॉबबिलिटी पर सिर्फ़ एक प्रश्न था। छात्रों के मुताबिक़ जेईई मेन 2023 का प्रश्न पत्र उतना कठिन नहीं था जितनी आशंका जतायी जा रही थी।
परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र का पैटर्न पिछले वर्षों के समान ही रहा। हालांकि इस बार गणित के कई सवाल काफी लेंदी थे, जबकि केमिस्ट्री आसान थी। गणित के सवालों पर काफी माथापच्ची करनी पड़ी। एक-एक सवाल को हल करने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा था. गणित में सभी सवालों को हल करने के लिए कम से कम 80 से 90 मिनट तक की आवश्यकता थी, जबकि विषयवार समय को बांट कर देखा जाये, तो प्रत्येक विषय के लिए 60 मिनट का ही समय दिया गया था. गणित में 12-13 सवाल ही ऐसे थे, जिन्हें आसानी से हल किया जा सकता था. इसके बाद फिजिक्स के सवाल माडरेट थे।
इस विषय में अधिकांश सवाल फार्मूला आधारित थे। इस विषय में अधिक प्रश्न 12वीं के सिलेबस से पूछे गये थे, जबकि आम तौर पर देखा जाता है कि 11वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षार्थियों के अनुसार केमिस्ट्री के सवाल आसान थे। ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक के सलाव समान थे, जबकि फिजिकल से कम प्रश्न थे. कहा जाये, तो अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी के स्तर के थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।