उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक खुशखबरी आई है. अब उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता तैयार हो चुका है. लोयोला हाई स्कूल के 1977 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा 2018 में एक ट्रस्ट की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य समाजसेवा, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सहायता करना था. अब इस ट्रस्ट ने मेधावी छात्रों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है, जिससे आने वाले समय में उन्हें छात्रवृत्तियाँ मिल सकेंगी.
कोविड काल में ट्रस्ट का कार्य
कोविड-19 के दौरान ट्रस्ट ने अपने प्रयासों से दो गांवों में महामारी के प्रकोप से निपटने में मदद की. ट्रस्ट ने औषधीय सामग्री और अन्य जरूरी उपायों के द्वारा वहां के निवासियों की मदद की. इस दौरान किए गए कार्यों ने यह सिद्ध कर दिया कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की अन्य जरूरतों में भी सक्रिय रूप से योगदान दिया जा रहा है.
1977 बैच की सामूहिक पहल
अक्टूबर 2024 में “मास्ट 77 लिगेसी ट्रस्ट” ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. बैच 1977 के सभी छात्रों के सहयोग से “बैच ऑफ 1977 एंडोमेंट” की स्थापना का निर्णय लिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोयोला हाई स्कूल के उन छात्रों को छात्रवृत्तियाँ देना है, जिन्होंने अकादमिक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. ट्रस्ट के सदस्य के अनुसार, यह पहल 1977 बैच का सामूहिक योगदान है, जो स्कूल, शिक्षकों और शहर जमशेदपुर के प्रति हमारी कृतज्ञता को व्यक्त करती है.
सात लाख रुपये की चेक सौंपने का अवसर
इस एंडोमेंट को लोयोला हाई स्कूल में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में रखा जाएगा. इससे मिलने वाले ब्याज से कक्षा 11वीं और 12वीं के शीर्ष 5 छात्रों को प्रति छात्र 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना है. ट्रस्ट ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और विद्यालय के उद्देश्यों के अनुरूप रखा है.
इस मौके पर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने 7 लाख रुपये का चेक स्कूल के प्रिंसिपल, फादर विनोद को सौंपा. फादर विनोद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार होगा और यह उन्हें अपने अल्मा मेटर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
आने वाले पुरस्कार समारोह में घोषणा
इन छात्रवृत्तियों के लाभार्थियों के नाम 2025 के वार्षिक पुरस्कार समारोह में घोषित किए जाएंगे, जो आमतौर पर मार्च या अप्रैल में आयोजित होता है. यह 1977 बैच के सभी छात्रों के लिए गर्व और संतोष का विषय होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।