उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो एन एच 33 स्थित डिमना रेसिडेंसी के बगल में बहुमंजिला इमारत का निर्माण बिना मापदंड के ही कराया जा रहा है. बहुमंजिला इमारत बनाए जाने के क्रम में मिट्टी का कटाव बिना गार्डवाल बना कर दिया गया है, जिसके कारण बहुमंजिला इमारत के बांई ओर स्थित डिमना रेजीडेंसी के डुप्लेक्स में बड़े-बड़े दरार पड़ गए है. स्थिति यह हो गई है कि कभी भी डुप्लेक्स पलट सकते हैं. लोगों की जान कभी भी जा सकती है. डिमना रेसिडेंसी के लोगों के द्वारा बार-बार मना करने पर भी बहुमंजिली इमारत बनाने वाला व्यक्ति दबंगई दिखाकर उनकी बात को अनसुना कर दे रहा है. अपनी वर्षों की कमाई जाता देख स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से मामले की शिकायत की.
डिमना रेजीडेंसी के लोगों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह बहुमंजिला इमारत बनने वाले स्थान पर पहुंचे और काम को बंद कराया. उन्होंने कहा कि गार्डवाल का निर्माण करने के बाद ही इमारत खड़ी करें. कहा कि बहुमंजिली इमारत खड़ा करने के चलते किसी का मकान अगर पलट जाएगा या बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत की मिट्टी के कटाव के कारण इमारत के दाहिने और सरकारी नाला भी पूरी तरह पलट गया है. उन्होंने कहा कि कल से अगर गार्डवाल का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जान लेने की नीयत का मुकदमा थाना में दर्ज कराया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, अखिलेश मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, संतोष सिंह, दिलीप शुक्ला, सुधीर सिंह, सनातन, स्वाति सहित डिमना रेजीडेंसी के लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।