उदित वाणी, जमशेदपुर: जेआरडी की जयंती पर टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जेडीसी की डीएनआई सब कमेटी की ओर से नुक्कड़ नाटक अवं एथिक्स क्विज के विजयी प्रतिभागियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया.विभागीय एथिक्स चैंपियन बी विजय कुमार को भी अपने कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.
अतिथियों द्वारा एसएनटीआई (वर्तमान में लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट) ट्रेनी जो इस नुक्कड़ नाटक में भाग लिए थे उन्हें भी सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अनुराग सक्सेना, चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का संचालन डीएनआई सब- कमेटी की सदस्या शुभांगी सिंह ने किया. स्वागत भाषण जेडीसी चेयरमैन राकेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सब कमेटी के सह संयोजक श्यामसुंदर गोप ने दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय चीफ मनोज कुमार झा , एमएडी इलेक्ट्रिकल सर्विसेज के हेड उदित कुमार आचार्य , इला सरकार, सुशीला देवी, सुमित्रा हांसदा, विभागीय हेड अर्नब चक्रवर्ती, हरेंद्र वर्मा, अरुण कुमार, विकास कुमार , ए. घोष , विभागीय कमेटी मेंबर रमेश कुमार सिंह, सरफराज आलम, बृजेश पांडे , एचआर के सीनियर मैनेजर एम. राजेश, डीएनआई कमेटी के सदस्य रुचि कुमारी , शंकु वनीता सुलेखा सिंह , नेहा साव, अमर्त्य सामंता, प्रीति सिंह , ऋषभ सिंह का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।