उदित वाणी, जमशेदपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आदित्यपुर और जुगसलाई के मोड़ पर तीसरी पनशाला लगाई गई. यह पनशाला विमल मुरारका और उनकी धर्मपत्नी गीता मुरारका के सौजन्य से अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में लगाई गई.
पनशाला का उद्घाटन
पनशाला का उद्घाटन विमल मुरारका और गीता मुरारका के करकमलों द्वारा किया गया. इस मौके पर गर्मी से राहत पाने के लिए राह चलते लोगों के लिए चना-गुड़ की व्यवस्था की गई, जिससे लोग गर्मी में ताजगी का अनुभव कर सकें.
समाजसेवियों की उपस्थिति
इस नेक कार्य में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल, सीमा जवान पुरिया, सीमा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, कंचन खिरवार, सुमित्रा लोधा, पुष्पा मुरारका, बबीता केडिया, मधुलिका मोहनका, सीमा चौधरी और अन्य समाजसेवी बहनें भी उपस्थित थीं.
समाज की ओर से सराहनीय पहल
मारवाड़ी महिला मंच की यह पहल गर्मी से राहत प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सहयोग और एकता का भी प्रतीक बन रही है. पनशाला की स्थापना से यह संदेश जाता है कि समाज की मदद से कठिनाईयों को कम किया जा सकता है और एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।