उदित वाणी, जमशेदपुरः साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कौमी एकता सप्ताह के दूसरे दिन निबंध लेखन, कविता, भाषण एवं नाटक- मोनो एक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कविता प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर कोहिली बोस, भाषण में तस्नीम ए गुल एवं प्रकाश केसरवानी, नाटक में प्रज्ञा सिंह, निबंध लेखन में तासीर शाहिद एवं डॉक्टर रश्मि कुमारी रहीं. सभी निर्णयकों को एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ और प्रोफेसर प्रभारी डॉ अनवर शहाब ने पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
निबंध लेखन का विषय “राष्ट्रीय शांति और एकता” था, जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. कविता के विषय विकसित भारत पर प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनायीं. इसके बाद भाषण का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाषण का विषय “सांप्रदायिक सद्भाव पर सोशल मीडिया का प्रभाव” पर अपने विचार व्यक्त किए.
इसी तरह नाटक – मोनो एक्ट का विषय “भारत के स्वतंत्रता सेनानी” में बिरसा मुंडा, अशफाक उल्ला खान जैसे स्वतंत्रता सेनानी के किरदारों को नाटक के द्वारा दर्शाया गया. कार्यक्रम का संचालन स्नेहा मंडल एवं एनएसएस स्वयंसेवक अध्यक्ष मानव घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।