उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महासचिव भरत बसानी के भतीजे ध्रुव वसानी का चयन स्कॉटलैंड की अदालत की जूरी में हुआ है।
ध्रुव बसानी उद्यमी सह सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी सदस्य जिग्नेश बसानी का बेटे हैं। जमशेदपुर के कार्मेल जूनियर कॉलेज से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद ध्रुव ने मुंबई के नरसी मुंजी कॉलेज से स्नातक किया।
फिलहाल वे स्कॉटलैंड में बार्कलेज बैंक में पिछले दो साल से कार्यरत हैं। इससे पहले नीति आयोग में भी वे बतौर ट्रेनी काम कर चुके हैं। ध्रुव बसानी की इस उपलब्धि पर उद्यमी वर्ग एवं शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
वहीं ध्रुव की इस उपलब्धि से उसके परिवार वाले काफी खुश हैं।
बताते चलें कि टलैंड कोर्ट एंड ट्रिब्यूनल सर्विस की ओर से पिछले 11 अक्टूबर को ध्रुव को बतौर जूरी चयन होने की सूचना दी गयी। ध्रुव फिलहाल स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में रहते हैं। ध्रुव को ग्लास्गो स्टाफ कोर्ट में सेवा देनी है।
स्कॉटलैंड में निवास करनेवाले लोगों का चयन जूरी पद के लिए किया जाता है और यह चयन वहां के इलेक्टोरल रजिस्टर के आधार पर किया जाता है। 71 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह छूट है कि वह जूरी सेवा में आने से मना कर सकते हैं।
ध्रुव को भेजे पत्र में यह लिखा गया है कि अगर वह जूरी बनने से इनकार करते हैं, तो उन्हें जुर्माने के रूप में 1000 पाउंड अदा करने होंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।