the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज के एमबीए विभाग में मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया. एंटल इंटरनेशनल कंपनी ने 3 से 6 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर रिसर्च एसोसिएट पद पर छात्राओं के चयन के लिए 23 मई को आरंभिक असेसमेंट वर्चुअल मोड में किया. इसमें एमबीए, यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की कुल 1210 छात्राओं ने भाग लिया. 24 मई को इनमें से शॉर्ट लिस्ट की गई 150 छात्राओं को ग्रुप डिस्कशन में शामिल होने का मौका दिया गया. इस संबंध में प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार साहू ने बताया कि तीसरे चरण में साक्षात्कार के लिए चुनी गई 40 छात्राओं में से अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा. जल्द ही कंपनी की ओर से ऑफर लेटर दिया जाएगा. ड्राइव को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ रत्ना मित्रा, प्लेसमेंट सेल की असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ श्वेता प्रसाद और प्लेसमेंट असिस्टेंट डॉ केया बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<