उदित वाणी जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी में घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता मोहम्मद शोएब ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 30 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे आरोपी उनके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
आरोपी की पहचान
इस मामले में लक्की, जाहिद हसन उर्फ विकी, विक्की का भाई, रिक्की, काला बाबू, साहिल, संजू पति (गरीब नवाज कॉलोनी), काला बबलू का दामाद साजिद, और पहलवानडेरा निवासी कैफ उर्फ मोटा को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक, घटना पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।