उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्पेशल समर कैंप के दूसरे अध्याय का समापन आज बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ.
प्रार्थना से प्रस्तुति तक: समर कैंप का चौथा दिन
समर कैंप के अंतिम दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुई. इसके पश्चात संगीत प्रशिक्षक रंजीत दास ने बच्चों को संगीत की सात सुरों — सा, रे, गा, मा, पा, धा, नि — की बारीकियों से परिचित कराया. बच्चों ने आनंदपूर्वक गीत गायन का अभ्यास किया.
इसके बाद बच्चों को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट्स की बुनियादी तकनीकें सिखाई गईं. साथ ही आपातकालीन स्थिति में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने के तरीके भी सिखाए गए. एक संक्षिप्त विराम के दौरान संपूर्ण आश्रय संस्था की ओर से बच्चों को पोषणयुक्त फल वितरित किए गए.
मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी का प्रेरक संबोधन
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत कुणाल सारंगी उपस्थित हुए. बच्चों ने उनका स्वागत गीत गाकर किया. आयोजकों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, पुष्प का पौधा और श्रीराम की प्रतिमा भेंट की गई. कक्षा 5, 6 और 7 के बच्चों ने नशामुक्ति और जल संरक्षण पर केंद्रित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को गहरे प्रभावित किया.
“मैं खुद को 16 वर्ष का महसूस करता हूं” – कुणाल सारंगी
अपने प्रेरणात्मक संबोधन में कुणाल सारंगी ने बच्चों से नशामुक्त जीवन के लाभ साझा किए. उन्होंने कहा,
“एक समय था जब मैं दो कदम चलते ही थक जाता था. खुद को उम्र से बड़ा महसूस करने लगा था. शरीर में कमजोरी घर कर गई थी. तभी मैंने नशा छोड़ने का निर्णय लिया और जीवन में योग को अपनाया. आज मैं बिना थके लंबी दूरी पैदल तय कर लेता हूं और खुद को ऊर्जा से भरपूर 16 साल का बालक समझता हूं.” उनकी इस प्रेरक कहानी को बच्चों ने बहुत ध्यान से सुना और इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ ली. साथ ही अपने परिवार, मित्रों और आस-पड़ोस के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया.
समापन समारोह में आभार और उद्देश्य की पुनर्पुष्टि
विद्यालय समिति के अध्यक्ष राव ने अनुशासन और समर कैंप से बच्चों में आए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डालते हुए गीता थिएटर और समर कैंप समिति के प्रति आभार व्यक्त किया. समिति को आभार पुरस्कार भी प्रदान किया गया. गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि यह विशेष समर कैंप शहर के निम्न एवं निम्न-मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य इन बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, स्वास्थ्य-स्वच्छता, गुड टच-बैड टच, नागरिक सुरक्षा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना है.
तीसरा अध्याय गांधी आश्रम में
यह शिविर अब अपने तीसरे अध्याय की ओर अग्रसर है, जो 25 मई से गांधी आश्रम, बाराद्वारी में आयोजित होगा. गीता थिएटर की टीम 20 मई को कोलकाता के हावड़ा में होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में ‘कसक’ नाटक की प्रस्तुति हेतु रवाना होगी.
सामाजिक सहभागिता और राष्ट्र संदेश
आज के समापन समारोह को सफल बनाने में हिंद आईटीआई, रोटरैक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर, संपूर्ण आश्रय संस्था, लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर और स्टीलसिटी जमशेदपुर फेसबुक पेज के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. समापन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने तिरंगा झंडा लेकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया. ‘एक राष्ट्र, एक धड़कन’ की भावना को दर्शाती सामूहिक तस्वीर ने समारोह को एक भावनात्मक समापन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।