उदितवाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन ने जयपुर फुट ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से सुकिंदा स्थित सबल सेंटर में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग वितरण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह शिविर टाटा स्टील की सबल पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए समावेश और उनकी स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है.
38 लाभार्थियों को मिला जीवन का नया सहारा
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में सुकिंदा, बामनीपाल, कलिंगानगर और मेरामंडली क्षेत्रों से आए 38 लाभार्थियों को उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित कृत्रिम अंग प्रदान किए गए.
मुख्य अतिथि का संदेश
टाटा स्टील के फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के एग्जीक्यूटिव-इन-चार्ज, पंकज सतीजा ने वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने कहा, “हमारा यह प्रयास एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक कदम है, जहां हर दिव्यांगजन आत्मनिर्भर और सार्थक जीवन जी सके.”
समावेशी समाज के प्रति प्रतिबद्धता
यह पहल टाटा स्टील फाउंडेशन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो हर व्यक्ति को समान अवसर देकर उनकी पूरी क्षमता को उजागर करने में विश्वास रखती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।