the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्लेसमेंट विभाग द्वारा कॉलेज कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें हैदराबाद, बेंगलुरु की कंपनियां शामिल हुईं. कंपनियों ने 150 छात्र-छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया. जिसमें 90 विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिये किया गया है. इस रोजगार मेला में कॉलेज के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इस संबंध में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही रोजगार भी प्रदान किया जाए. प्लेसमेंट विभाग की संयोजिका डॉ. अंतरा कुमारी ने कहा कि प्राचार्य के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कॉलेज द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर इतिहास के हेड डॉ. मुस्ताक अहमद, डॉ. अशोक कुमार रवानी, वोकेशनल के स्वरूप कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<