उदित वाणी, जादूगोड़ा: यूसिल (यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) में 70 वर्षों बाद एक बड़ा प्रशासनिक सुधार हुआ है. अब सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके रिटायरमेंट के दिन ही भविष्य निधि का भुगतान किया जाएगा. इस नई नीति के तहत, सोमवार 31 मार्च को छह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी भविष्य निधि की राशि प्रदान की गई.
समारोह में वितरित किए गए चेक
यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. संतोष कुमार सतपति के कार्यालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) राकेश कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों को भविष्य निधि चेक सौंपे. इस अवसर पर दिनेश्वर सिंह, मदन सीट, हरिनाम टुडू, विजय कुमार सिंह, विश्वनाथ चक्रवर्ती, वी.एन. सिंह और उमेश नंदन सिंह को कुल चार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई.
वित्त निदेशक की पहल से हुआ बड़ा बदलाव
बीते दिनों, वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने सेवानिवृत्त कर्मियों से मुलाकात कर ग्रेच्युटी, भविष्य निधि, अर्जित अवकाश और अंतिम वेतन भुगतान में होने वाली देरी पर चर्चा की थी. इस समस्या के समाधान हेतु सीएमडी डॉ. सतपति की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त कर्मियों को उसी महीने उनकी पूरी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा.
31 मार्च से लागू हुआ नया नियम
इस ऐतिहासिक फैसले को 31 मार्च से प्रभावी कर दिया गया. अब सेवानिवृत्ति के दिन ही भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश और अन्य बकाया भुगतान कर्मियों को मिल जाएगा. कंपनी के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) राकेश कुमार ने दो दिन पूर्व इस संबंध में अधिसूचना जारी कर इसकी प्रति सभी विभागीय अधिकारियों को सौंप दी थी.
चार करोड़ रुपये की राशि वितरित
यूसिल प्रबंधन ने इस बार छह सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच कुल चार करोड़ रुपये की राशि वितरित की. प्रत्येक कर्मचारी को 70 लाख रुपये की भविष्य निधि, 20 लाख रुपये की ग्रेच्युटी और 30,000 रुपये का फेयरवेल फंड प्रदान किया गया.
कर्मचारियों में उत्साह, प्रबंधन की सराहना
यूसिल के इस ऐतिहासिक फैसले से कर्मचारियों में उत्साह है. पहली बार किसी वित्त निदेशक स्तर के अधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि सेवानिवृत्त दिवस पर ही कर्मचारियों को उनकी पूरी राशि प्राप्त हो. इससे वर्षों से चली आ रही देरी की समस्या का समाधान हुआ है, और कर्मचारियों ने प्रबंधन के प्रति संतोष जताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।