उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के 300 कर्मचारियों को सातवें वेतनमान देने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा गया है.
इससे उत्साहित झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने सिंडिकेट सदस्य सह कर्मचारी महासंघ के संरक्षक राजेश शुक्ला का स्वागत उनके आवास पर किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर एवं महामंत्री चंदन कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश महामंत्री विश्वंभर यादव भी उपस्थित थे. अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला हमेशा कर्मचारियों की समस्या को मजबूती से उठाते हैं.
इस काम के लिए कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा, कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर का भी आभार व्यक्त किया गया. प्रक्षेत्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने विवि से आग्र्रह किया कि जल्द कर्मचारीयों को एसीपी एवं एमएसीपी लागू करने की पहल की जाए.
वर्तमान समय में राज्य के सभी विश्वविद्यालय को यह लाभ मिल रहा है. वहीं, सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला ने कमेटी का आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निदान होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।