उदित वाणी, जमशेदपुर: धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रोक्राफ्ट ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रहा है। इसके तहत एक्सचेंज महामेला में पहली बार पुराने सामान पर 10 हजार रुपए तक का एक्सचेंज वैल्यू दिया जा रहा है।
धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रोक्राफ्ट के सभी उत्पादों पर भारी छूट, फ्री होम डिलीवरी और हर खरीदारी पर निश्चित उपहार के साथ ही 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इलेक्ट्रोक्राफ्ट के ओनर चंद्र किशोर सिंहानिया ने बताया कि इस बार शहर वासियों के लिए इस बार धनतेरस 22 और 23 दोनों दिन रहेगा। धनतेरस के दिन ही डिलीवरी मिल सके इसके लिए डिलीवरी वैन और डिलीवरी स्टाफ का भी इंतजाम किया गया है।
धनतेरस के दौरान सैमसंग, एलजी और सोनी के सारे उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक, एलजी की टीवी की खरीदारी पर 19,990 रुपए का इयर बर्ड्स केवल 2,999 रुपए में, एलजी साइड बाय साइड फ्रिज के साथ मिनी फ्रिज मुफ्त, एलजी ओलेड टीवी पर 50 हजार तक का गिफ्ट वाउचर, सोनी टीवी पर 25 हजार तक का इंस्टेंट कैशबैक के साथ ही 30 प्रतिशत डिस्काउंट और 3 साल की वारंटी, हैयर के उत्पादों पर 8000 तक का कैशबैक और एलईडी टीवी पर 3 साल की वारंटी, आईएफबी प्रोडक्ट्स के साथ 1,499 के मुफ्त डिनर सेट के साथ 5 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट, बॉश के प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक के साथ किचन प्रोडक्ट्स पर 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रियलमी, वन प्लस, एप्पल के मोबाइल पर भारी छूट दी जा रही है।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को लैपटॉप पर 14 हजार रुपए तक का उपहार और हर खरीदारी पर निश्चित उपहार भी मिल रहा है। चंद्र किशोर सिंहानिया ने बताया कि इलेक्ट्रोक्राफ्ट से शून्य डाउन पेमेंट पर बिना प्रोसेसिंग और बिना इंट्रेस्ट पर कोई भी प्रोडक्ट घर ले जा सकते हैं।
इसके साथ ही 1 ईएमआई ऑफ भी मिल रहा है। इसी तरह बजाज फाइनेंस, कैपिटल फर्स्ट और एचडीएफसी पर पाए लो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।