उदित वाणी, जमशेदपुर: विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी बिरसानगर फीडर, विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के 11केवी संडे मार्किट फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के 11केवी विद्यापति नगर फीडर में लाइन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, एबी स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की सप्ताहिक मरम्मती) के कारण इन सभी फीडरों से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस कारण आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, गणेश टॉवर, संडे मार्केट, जॉन 1, आंध्रा समिति, माछ पाड़ा, काली वेदी, झंडा चौक, भुनेश्वरी मंदिर, चिन्मया स्कूल, शिशु मंदिर, 10 बेड हॉस्पिटल, धोबी मोड़, लक्ष्मी नर्सिंग होम, दुर्गा स्टोर, लोयला बीएड कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल, विद्यापति नगर, लोहरा बस्ती, गांधी चौक, सिदगोड़ा मेन रोड, पटेल क्लब इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।