उदित वाणी, जादूगोड़ा: उदितवाणी अखबार में छपी खबर का असर दिखा और हाथी विंदा पंचायत के पांच गांवों की तीन हजार आबादी को अंधेरे से उबारने के लिए जादूगोड़ा बिजली विभाग ने त्वरित कदम उठाया. बीते कुछ दिनों से अंधेरे में डूबे हुए इन गांवों में विद्युत आपूर्ति को फिर से चालू करने के लिए बिजली कर्मियों ने देर रात तक विद्युत तार बदलने का कार्य जारी रखा.
उदितवाणी की खबर से जागा बिजली विभाग
22 मार्च को उदितवाणी में “हाथीविंदा पंचायत अंतर्गत अंधेरे में डूबी पांच गांव की तीन हजार आबादी को विद्युत आपूर्ति चालू करने को लेकर” प्रकाशित खबर के बाद बिजली विभाग सक्रिय हुआ और कार्य में जुट गया. इस खबर के बाद विभाग ने जरूरी विद्युत तारों को बदलने का काम शुरू किया.
महिला नेत्री और ग्रामीणों ने की सराहना
इस बदलाव पर क्षेत्र की महिला नेत्री छवि महतो और विश्वनाथ महतो ने उदितवाणी अखबार की सराहना की. उन्होंने कहा कि अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद ही बिजली विभाग ने इस समस्या पर ध्यान दिया और सक्रिय रूप से कार्य में जुट गया. ग्रामीणों का मानना है कि यदि बिजली विभाग की यह तत्परता बनी रही, तो उनके गांवों में रविवार तक बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
पिछले पांच दिनों से अंधेरे में डूबे थे गांव
पिछले पांच दिनों से इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे. इसके विरोध में महिला नेत्री छवि रानी महतो और विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में नारायणपुर गांव में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया था. ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि बिजली विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया था.
उदितवाणी अखबार की खबर ने बिजली विभाग को जागरूक किया और जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी. इस मामले ने यह भी साबित किया कि पत्रकारिता का असर कहीं न कहीं बदलाव ला सकता है और लोगों की समस्याओं को सही समय पर उठाया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।