उदित वाणी, जमशेदपुर: बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल फिर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. निगम की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली कनेक्शन काटने की अधिकतम सीमा तय की गई है.
इसके मुताबिक निगम ग्रामीण इलाकों में पांच हजार और शहरी इलाकों में 10 हजार से अधिक बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काट देगा. झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक श्रवण कुमार का कहना है कि बिजली चोरी पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है.
अवैध बिजली कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ प्रमंडल स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए तारीख जल्द तय की जाएगी। पिछले दिनों निगम ने राज्यभर में अभियान चलाया था. विभाग के द्वारा तकनीकी तौर पर सख्ती बरती जा रही है और लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।