जरूरत से 75 मेगावाट कम मिल रही बिजली, 10 दिनों से स्थिति खराब
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान प्रमंडल में लोग बिजली की आंख मिचौनी से जूझ रहे है. कुछ क्षेत्रों में 10-10 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इसका मुख्य कारण कोल्हान को सप्लाई की जा रही बिजली में हुई कटौती हैै कोल्हान में कोटा से 75 मेगावाट कम बिजली की सप्लाई की जा रही है.
बिजली की कमी की प्रमुख वजह पावर प्लांटों से बिजली उत्पादन में आई कमी बताई जा रही है. जबकि तेज गर्मी के कारण बिजली की मांग भी बढ़ी हुई है. ऐसे में उत्पादन में कमी और बिजली की बढ़ी हुई मांग के कारण ये स्थिति बनी है.
कोल्हान में बिजली की मांग 400 मेगावाट है, लेकिन अब भी केवल 325 मेगावट तक ही बिजली मिलती है. वहीं, पूरे राज्यभर में 400 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध है, जिस वजह से समस्या है.
झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार का कहना है कि बढ़ती गर्मी के बीच मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है. एसएलडीसी रिपोर्ट की मानें तो बिजली की मांग 2500 मेगावाट है, जबकि राज्य के अपने स्रोतों और अन्य राज्यों से लगभग 2100 मेगावाट तक बिजली मिल रही है. ऐसे में 400 मेगावाट तक बिजली की कमी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।