उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. विधायक समीर मोहंती के प्रयासों से क्षेत्र में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय की स्थापना की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. यह कार्यालय जल्द ही कार्यरत होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सुविधा मिलेगी.
स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत, नहीं करना होगा लंबा सफर
अब तक बहरागोड़ा के लोगों को विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए धालभूमगढ़ कार्यालय जाना पड़ता था, जो लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है. लेकिन नए कार्यालय के शुरू होते ही उन्हें यह दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. विधायक मोहंती ने बताया कि कार्यालय बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पुराने भवन में अस्थायी रूप से शुरू किया जाएगा.
विधायक ने किया निरीक्षण, शीघ्र उद्घाटन का निर्देश
शुक्रवार को विधायक समीर मोहंती ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रजकिशोर कुमार, सहायक अभियंता अमीर हमजा, चाकुलिया के अभियंता आहसान अख्तर और कनीय अभियंता सुशांत हेंब्रम के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने शीघ्र पत्राचार पूर्ण कर अप्रैल माह में कार्यालय का उद्घाटन कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के साथ भवन का निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री को जताया आभार, हर घर को बिजली से जोड़ने का संकल्प
विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी स्वीकृति से ही यह कार्यालय स्थापित हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत हर घर को बिजली कनेक्शन देने की बात दोहराई. जिन इलाकों में अभी तक बिजली के खंभे नहीं लगे हैं, वहां शीघ्र खंभे लगाकर कनेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
बहरागोड़ा के लिए नई उम्मीद की किरण
इस कार्यालय की स्थापना से न केवल बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं की पहुंच में भी बढ़ोत्तरी होगी. बहरागोड़ा के नागरिकों को अब एक सशक्त और जवाबदेह बिजली व्यवस्था की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।