उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में मारवाड़ी समाज की शीर्ष संस्था पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार सात फरवरी को भारी गहमागहमी के बीच हो रहा है. बिस्टुपुर स्थित चेंबर भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. दोपहर 2:00 बजे तक कुल 813 मतदाताओं में से करीब 400 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. चेंबर भवन के बाहर तीनो प्रत्याशियों अशोक चौधरी, मुकेश मित्तल और पवन अग्रवाल गेट पर खड़े होकर मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं . उनके समर्थक प्रत्याशी टेंट में बैठकर माहौल बनाने क काम कर रहे हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से नियमों को सख्ती से लागू करते हुए चुनाव करा रहे हैं. मतदान के दौरान मोबाइल या कैमरे के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है. मतदान सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ है और शाम 4:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद मतगणना होगी. शाम 7:30 बजे तक चुनावी नतीजे आने की संभावना है. मतदाता सूची में 51 महिलाओं के भी नाम हैं. महिलाएं भी वोट देने आ रहे हैं. पहला वोट रामरतन खंडेलवाल ने दिया. मतदान के लिए सरकारी जिला मारवाड़ी सम्मेलन से जारी प्रमाण पत्र को लेकर आना अनिवार्य
साकची से सर्वाधिक मतदाता
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के चुनाव में जिला सम्मेलन की सभी 14 शाखाओं से जुड़े मतदाता हिस्सा ले रहे है. वोटर लिस्ट में 813 वोटरों के नाम हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन के अधीन आदित्यपुर भी आता है. सर्वाधिक मतदाता साकची से हैं.
स्थान कहां कितने वोटर
साकची 240
जुगसलाई 129
बिष्टुपुर 109
आदित्यपुर 58
मानगो में 52
सोनारी 48
कदमा 36
चाकुुलिया 33
घाटशिला 32
सीतारामडेरा-भालूबासा 25
गोलमुरी में 28
टेल्को मे 10
धालभूमगढ़ 05
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।