उदित वाणी जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के फॉर्म एरिया स्थित क्वार्टर नंबर 31 से एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला पिछले तीन दिनों से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।
लापता महिला का नाम उतरा महतो (78) है। उनके बेटे विश्वजीत महतो ने बताया कि 5 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे उनकी मां घर से बिना बताए कहीं चली गईं। काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिलीं, तो परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हरे रंग की साड़ी और हाथ में बैग लेकर निकली थीं
लापता वृद्धा हरे रंग की साड़ी, लाल बॉर्डर के साथ पहनी थीं। आसपास के लोगों ने उनके हाथ में एक बैग भी देखा था, जिसमें कपड़े होने की संभावना जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उन्हें भूलने की बीमारी है।
पुलिस जांच में जुटी
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में पुलिस टीम तैनात की गई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी उतरा महतो के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत कदमा थाना से संपर्क करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।