उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव सह पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ने ईडी से समय देने की मांग की है. गौरतलब है कि एक्का को समन भेजकर ईडी ने बुधवार को 11 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.
परन्तु बताया गया कि एक्का ने विधानसभा का बजट सत्र आहूत होने का हवाला देकर ईडी के समक्ष उपस्थित होने को लेकर अपनी असमर्थता जतायी है.
एक्का ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि 24 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र आहूत है. इस दौरान वे पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय जाने में असमर्थ हैं. ज्ञात हो कि बिचैलिया विशाल चैधरी के प्राइवेट कार्यालय में सरकारी फाइल निष्पादित करते आईएएस अधिकारी राजीव अरूण एक्का का एक वीडियो भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जारी किया है और भाजपा ने राज्यपाल एवं ईडी को एक्का के खिलाफ जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.
इधर राज्य सरकार द्वारा भी राजीव अरूण एक्का मामले की जांच के लिए झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी के गुप्ता की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित किया गया है तथा आयोग से छह माह में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।