विश्वविद्यालय परिसंघ की सदस्यता को आवेदन
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डा. अंजिला गुप्ता ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज) की सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर पंकज मित्तल से आधिकारिक मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के गठन के संबंध में जानकारी दी और भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ की सदस्यता के लिए आवेदन किया. सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर पंकज मित्तल ने प्रोफेसर अंजिला गुप्ता को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति बनने की शुभकामना देते हुए जल्दी ही भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को सम्मिलित करने के लिए आश्वस्त किया.
कुलपति ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ की सेक्रेटरी जनरल से मुलाकात काफी सकारात्मक रही. चूंकि वे खुद भी एक विश्वविद्यालय की फाउंडर वाइस चांसलर रह चुकी हैं. इसलिए उन्होंने न केवल अपने अनुभवों को साझा किया बल्कि वीमेंस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
मकुलपति ने यह भी कहा कि परिसंघ की सदस्यता मिलने से छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च कोलैबोरेशन के मौके बढ़ेंगे और प्रतिस्पर्धात्मक अध्ययन- अध्यापन का परिवेश तैयार होगा.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एजुकेशनल एमओयू और इंटर एक्सचेंज में सहायता मिलेगी. अंतरविश्वविद्यालयी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार्स, सिम्पोजिया, वर्कशॉप्स तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के अवसर मिलेंग.
कुल मिलाकर छात्राओं और फैकल्टी मेंबर्स का होलिस्टिक विकास संभव होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।