उदित वाणी जमशेदपुर: कोल्हान में असानी तूफान का असर कम हो गया है. इसके चलते जमशेदपुर सहित तीनों जिलों में शुक्रवार को दिन में कड़ी धूप खिली. इसके कारण दिन के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. हालांकि झारखंड में अभी असानी तूफान का प्रभाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इस कारण शाम को झमाझम बारिश हुई। इससे दिन में बढ़ा तापमान शाम होते होते नीचे आ गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में खासकर उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी हिस्सों में रूक-रूक कर वर्षा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो वेस्ट मध्य प्रदेश एवं नॉर्थ-ईस्ट झारखंड में एक ट्रफ रन कर रहा है, जिसके कारण सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. इसी वजह से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और रूक- रूक कर वर्षा का दौर 17 मई तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून भी जल्द दस्तक देगा.
जमशेदपुर में गुरुवार को 2.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. हालांकि रात में बादल छाए रहे. लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही मौसम शुष्क रहा. दिन में कड़ी धूप खिली जिसके कारण तापमान में तेजी से 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गुरुवार को शहर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।