उदित वाणी, जमशेदपुर: ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर जमशेदपुर की लोयला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने पूरे देश में टॉप किया है. इस असाधारण उपलब्धि पर पूरे झारखंड को गर्व है.
शिक्षा मंत्री ने घर पहुँच कर दी बधाई
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रविवार को शांभवी के आवास पहुँचे और उसे मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शांभवी की सफलता न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रेरणा है.
आत्म-अध्ययन से मिली सफलता
शांभवी ने बताया कि उसकी सफलता का मूलमंत्र सेल्फ स्टडी रहा. उसने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली. पढ़ाई में जब भी कोई कठिनाई आई, उसकी माँ ने उसका पूरा मार्गदर्शन किया.
चिकित्सकीय परिवार से आती है शांभवी
शांभवी के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि माँ मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. पढ़ाई के साथ-साथ शांभवी को चित्रकला में भी विशेष रुचि है.
अगला लक्ष्य: कंप्यूटर साइंस में करियर
शांभवी ने मंत्री से बातचीत में बताया कि वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है. भविष्य में वह एक कुशल कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने का सपना रखती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।