उदित वाणी, रांची: सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने शहर के बड़े रियल स्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन किया और 8 नवंबर को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को छापेमारी में ईडी को कुछ ऐसे जमीन से संबंधित कागजात आदि मिले थे. जिसमें बरियातू में ही नहीं बल्कि सेना के कब्जेवाली कुछ और जमीन की खरीद बिक्री की कोशिश नहीं की गई है. इसके अलावा ईडी को आशंका है कि राजनेताओं द्वारा अवैध तरीके से अर्जित राशि भी इन भुखंडों को खरीदने में लगाया जा रहा है.
मूल रूप से झालदा निवासी विष्णु अग्रवाल ने फरवरी 2018 में कोलकाता के महुआ मित्रा व संजय कुमार घोष से रांची के सिरम टोली स्थित सेना की कब्जेवाली 3.75 एकड़ जमीन के लिए भी 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
वहीं बताया गया है कि विष्णु अग्रवाल ने कुगरू में 9.3 एकड़ खासमहल की जमीन भी खरीदी है. इसके अलावा बताया गया कि ईडी को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के करीबी एक बड़े हवाला कारोबारी की भी तलाश है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।