उदित वाणी जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत कई जिलों में अभियंता के पद पर रहे ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बिरेंद्र राम, उनकी पत्नी राजकुमारी और उनके परिवार की 39.28 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है. यह संपत्ति जमशेदपुर, रांची, दिल्ली में है, जिसमें फार्म हाउस, फ्लैट, डुप्लेक्स, बंगला और जमीन शामिल है. तीन बैंक एकाउंट को भी इडी ने फ्रीज किया है, जिसमें करीब 36 लाख रुपये कैश जमा है.
ईडी ने यह करवाई जमशेदपुर एसीबी की ओर से दायर एक एफआइआर के आधार पर की . इसमें काफी संपत्तियों का पता चला था. आय से अधिक संपत्ति के अलावा उनके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का भी केस दर्ज है. इस मामले में उनकी पत्नी राजकुमारी से भी पूछताछ की गयी थी. बताया जाता है कि राजकुमारी को चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।