उदित वाणी, रांची: ईडी द्वारा बुधवार को पाकुड़ के खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार व दुमका के कृष्ण चंद्र किस्कू से निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल के सामने पूछताछ की गई और ईडी को इन दोनों पदाधिकारियों के साथ ही अबतक चार जिला खनन पदाधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पुख्ता जानकारी मिली है. उक्त चारों जिले के खनन पदाधिकारियों द्वारा अवैध खनन का पैसा अधिकारियों व सफेदपोशों तक पहुंचाया गया है. अन्य दो खनन पदाधिकारियों में साहिबगंज व पलामू के खनन पदाधिकारी शामिल हैं. ईडी को अवैध खनन की जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ है कि राज्य में खनन माफियाओं का एक मजबूत नेटवर्क बना है. जो अवैध रूप से खनन किये गये पत्थर के चिप्स बांग्लादेश भी भेजा रहा है. ईडी ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन के जरिए न सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग की गयी है. बल्कि राज्य सरकार को रॉयल्टी का भी भारी नुकसान हुआ है. बताया गया कि पूछताछ के दौरान पाकुड़ व दुमका दोनों खनन पदाधिककारियों ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी नाम लिया है. वहीं ईडी ने संबंधित जिला प्रशासन को खनन व परिवहन चालान समेत सभी तरह के वांछित दस्तावेज जमा करने का भी निर्देश दिया.
सिंघल के मोबाइल से भी मिले हैं अहम जानकारी
निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के एप्पल का मोबाइल सेट ईडी द्वारा जब्त करके जांच के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला दिल्ली भेजा गया था और मोबाइल की जांच रिपोर्ट में भी कई खुलासे हुआ हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।