उदित वाणी, रांची: साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले में मनी लौंड्रिंग की जांच रही ईडी द्वारा मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी विमल कुमार से पूछताछ के लिए दोबारा समन भेजा गया.
ईडी ने विमल कुमार को 28 फरवरी को पूछताछ के लिए रांची के जोनल कार्यालय बुलाया है. पावर ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से 24 अगस्त 2022 को ईडी ने छापामारी के दौरान दो एके-47 व 60 गोलियां बरामद किया था. इन हथियारों की पड़ताल के बाद पता चला कि दोनों हथियार मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में तैनात रांची जिला बल के दो जवानों मुकेश कुमार व श्यामल होरो के थे. बताया गया कि वरीय अधिकारियों के मौखिक आदेश से दोनों जवान प्रेम प्रकाश के आवास में रह रहे थे.
वहीं झारखंड पुलिस ने जवानों के हथियार प्रेम प्रकाश के आवास से बरामद होने के तुरंत बाद प्रेस वक्तव्य जारी करके कहा था कि दोनों जवानों की प्रेम प्रकाश के साथ जान पहचान थी और बारिश से हथियारों को बचाने के लिए दोनों ने हथियार वहां छोड़ा था.
इस लापरवाही के लिए दोनों जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपी ने ईडी को बताया था कि दोनों जवानों का मुख्यमंत्री की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. जबकि ईडी को आशंका है कि प्रेम प्रकाश ने अपने पहुंच के बल पर मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों को अपने अंगरक्षक के रूप में रखा था. प्रेम प्रकाश को ईडी द्वारा अगस्त माह में ही गिरफ़्तार किया गया है.
पूजा सिंघल खिलाफ अबतक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर ईडी ने मुख्यसचिव को लिखा पत्र
इधर मनरेगा घोटाले व मनी लौड्रिंग मामले में गिरफतार करके जेल भेजी गई निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा अबतक एफआईआर दर्ज ने किये जाने पर मुख्यसचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.
मुख्यसचिव से पूछा गया है कि मनरेगा घोटाले व मनी लौंड्रिंग मामले में ईडी द्वारा अदालत में चार्जशीट दाखिल किये जाने के इतने दिनों बाद भी पूजा सिंघल के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई. ईडी द्वारा इसको लेकर पहले भी मुख्यसचिव को पत्र लिखा गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।