उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के ईस्ट जोन के संयुक्त तत्वावधान में 18-20 जुलाई को 24 वीं आईएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार 18 जुलाई को इस चैंपियनशिप का उदघाटन हुआ. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 220 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
पर्वतारोहियों को उम्र के आधार पर पुरुषों और महिला दोनों समूह के सब-जूनियर, जूनियर और ओपन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. पदक विजेता उत्तरकाशी में आगामी 12-14 अगस्त 2022 को होने वाली आईएमएफ नेशनल क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे.
वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर
टीएसएएफ की नवनिर्मित चढ़ाई वाली दीवारें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग (आईएफएससी) के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती हैं और लीड और स्पीड क्लाइंबिंग इवेंट्स के लिए युद्ध का मैदान होगी.
बोल्डरिंग इवेंट इनडोर बोल्डर पर होंगे. कुल 2 स्पीड क्लाइंबिंग वॉल, 2 लीड क्लाइंबिंग वॉल, 10 बोल्डर और कई मार्गों के साथ टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेंटर में भारत के सबसे अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है. यह कई प्रतियोगिताओं में से एक है जिसकी मेजबानी टीएसएएफ करेगा.
आईएफएससी मानकों की नई दीवारों के निर्माण के साथ टीएसएएप अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी कमर कस रहा है. जमीनी स्तर के एथलीट भी इन आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।