उदित वाणी, जमशेदपुर: 10 मार्च 2025 तक NFSA के अंतर्गत माह फरवरी 2025 का चावल और गेहूं पीडीएस वितरण किया जाएगा. यह वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सभी लाभार्थियों तक उचित समय पर खाद्यान्न पहुंच सके.
01 मार्च से 15 मार्च 2025 तक मई 2024 के बैकलॉक ग्रीन राशन कार्ड धारकों को चावल का वितरण किया जाएगा. यह वितरण सुनिश्चित करेगा कि सभी पात्र लाभार्थी समय पर राशन प्राप्त कर सकें.
नमक और चीनी का वितरण
वर्ष 2024 के अप्रैल, मई और जून माह के नमक और चीनी का वितरण 01 से 15 मार्च 2025 तक किया जाएगा. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि आवश्यक खाद्यान्न समय पर लाभार्थियों तक पहुंचें.
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का वितरण
वर्ष 2024 के अप्रैल, मई और जून माह के तहत सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत धोती और साड़ी का वितरण मार्च 2025 के अंत तक किया जाएगा. यह वितरण महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है.
चना दाल का वितरण
वर्ष 2024 के दिसंबर माह का चना दाल का वितरण 01 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुका है. यह वितरण सभी लाभार्थियों के लिए आवश्यक है, ताकि उन्हें समय पर उनके खाद्यान्न का आपूर्ति हो सके.
केवाईसी सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि
पीडीएस संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे 15 मार्च 2025 तक सभी लाभार्थियों के केवाईसी (Know Your Customer) को सुनिश्चित करें. यह कदम सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।