उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में कृषि और संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन और सहकारिता विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.
कृषि योजनाओं की प्रगति पर ध्यान
बैठक में रबी वर्ष 2024-25 के लिए बीज विनिमय योजना की प्रगति पर चर्चा की गई. लैम्पस के माध्यम से गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य 900 क्विंटल पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त, बिरसा फसल विस्तार योजना में गेहूं, सरसों और मसूर बीजों का शत-प्रतिशत वितरण ब्लॉक चेन के माध्यम से किया गया.
पशुपालन विभाग में धीमी प्रगति पर असंतोष
पशुपालन विभाग की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर उपायुक्त ने अपनी असंतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुधन वितरण कार्य में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही, यह भी आदेश दिया गया कि अग्रणी जिला प्रबंधक से सहयोग लेकर लाभुक किसानों के बैंक खातों का निर्माण कर वितरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए.
उद्यान विभाग और सहकारिता योजनाओं की समीक्षा
उद्यान विभाग की योजनाओं के तहत गेंदा फूल और स्ट्रोबेरी बीज वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा, विभाग के अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का चयन कर उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. सहकारिता विभाग द्वारा 100 एमटी क्षमता के गोदाम और 6 सोलर कोल्ड रूम निर्माण की योजना पर भी चर्चा की गई. जिल सहकारिता पदाधिकारी को इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया गया.
सूक्ष्म सिंचाई योजना पर विशेष ध्यान
बैठक में सूक्ष्म सिंचाई योजना का लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया ताकि सिंचित क्षेत्र का विस्तार हो सके और किसान एक से अधिक फसल उत्पादन कर सकें. जिला कृषि पदाधिकारी को इस योजना को तेज़ी से लागू करने का निर्देश दिया गया.
कृषि योजनाओं से किसानों की आय वृद्धि की दिशा में ठोस कदम
उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि सभी योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है. इसके लिए उन्हें कृषि, पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन जैसी योजनाओं से आच्छादित किया जाए और समेकित कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.
समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।