उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट नवंबर माह के शुरूआती ही दिन और इस माह के आखिरी दिन बंद रहेगा. 1 नवंबर को कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर लिया है और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है
जिसके एवज में सोमवार, 31 अक्टूबर को उन्हें छुट्टी दी गयी है. इसका मतलब है कि प्लांट में दो दिन कामकाज नहीं होगा. नए माह में सीधे 2 तारीख से सामान्य कामकाज शुरू होगा. ब्लॉक क्लोजर लेने के पीछे गाडिय़ों का कम ऑर्डर होना तथा एस्टेब्लिशमेंट कॉस्ट को काबू में रखना है.
ब्लॉक क्लोजर को लेकर टाटा मोटर्स मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौता हुआ था,जिसके आधार पर टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर लिया जाता है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के हस्ताक्षर से यह सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके तहत कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन मिलेगा जबकि आधा वेतन का खर्च उनका कट जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।