उदित वाणी, रांची: कोविड-19 के बढ़ते आशंका को लेकर राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के परिसरों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया.
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में गाइडलाइन जारी किया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसरों में मास्क लगाना व सेनिटाइजर अनिवार्य है.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन भी जरूरी है. कार्यस्थलों पर पांच से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं. परिसर या कार्यस्थल पर गुटका-तंबाकू खाकर जहां-तहां थूकने और बिना किसी काम के बाहरी विजिटर के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगायें.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।