उदित वाणी,जमशेदपुर: राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय सोमवार 12 जून से बुधवार 14 जून तक बंद रहेंगे. आशय का आदेश राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी किया गया है.
सरकार के सचिव कि रवि कुमार की ओर से यह आदेश सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
पत्र के प्रति सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, एम.डी.एम, जे.सी.ई.आर.टी, राज्य परियोजना निदेशक, जे.ई.पी.सी को भी भेजी गई है.
बताते चलें कि गर्मी की छुट्टी के कारण राज्य के सरकारी स्कूल खुल चुके हैं जबकि अधिकांश प्राइवेट स्कूल 12 जून से खुलने वाले हैं.
इस बीच प्रचंड गर्मी के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने अथवा बीमार पड़ने की भी कई खबरें सामने आई हैं.
इसके बाद गर्मी की छुट्टी को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की मांग तेज होती जा रही थी शिक्षक संघ अभिभावक संगठनों व अन्य स्तर भी स्कूलों मैं गर्मी की छुट्टी को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।