जमशेदपुर: जमशेदपुर के सतनाला डैम में शुक्रवार को दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोलमुरी विजयनगर निवासी आशीष कुमार सिंह और परसुडीह गोल पहाड़ी के अमरजीत सिंह के रूप में हुई है. दोनों अपने दोस्तों प्रिंस कुमार और राहुल कुमार के साथ मौज़-मस्ती करने डैम पहुंचे थे.
डैम की गहराई में समा गए दोनों युवक
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, नहाने के दौरान दोनों युवक पानी की गहराई में चले गए और देखते ही देखते डूब गए. हादसे की सूचना मिलते ही उनके अन्य साथी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया.
अस्पताल पहुंचते ही टूटी उम्मीदें
दोनों को आनन-फानन में कार से टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजन जैसे ही अस्पताल पहुंचे, माहौल गमगीन हो गया.
कामकाजी युवकों की असमय मृत्यु से मोहल्ले में शोक
मृतक आशीष कुमार सिंह एस.आई.एस. सिक्योरिटी में गार्ड की नौकरी करता था, जबकि अमरजीत सिंह अपनी निजी कार किराए पर चलाता था. दोनों की आकस्मिक मृत्यु से उनके मोहल्ले और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है.
सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
इस हादसे ने सतनाला डैम में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न ही किसी प्रकार की निगरानी. क्या यह हादसा टाला जा सकता था? यह सवाल अब जिला प्रशासन के सामने खड़ा हो गया है.दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टाटा मुख्य अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।