उदित वाणी, जमशेदपुर: गालूडीह थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एनएच-18 पर मंगलवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार 407 और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में 407 चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के समय गालूडीह थाना से कुछ दूरी पर नव कुंज कीर्तन चल रहा था, जिसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा हाईवे को एक तरफ से बंद कर दिया गया था. हाईवे के एक तरफ से यातायात बाधित होने के कारण कोलकाता की ओर से आ रही 407 और जमशेदपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
सड़क बंद करने की अनुमति पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, समिति के भीतर एनएच-18 को बंद करने को लेकर दो पक्ष बन गए थे. एक पक्ष सड़क बंद करने के पक्ष में था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. अब सवाल यह उठ रहा है कि—
1. क्या सड़क रोकने की अनुमति ली गई थी?
2. अगर अनुमति थी, तो मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस मौजूद थी या नहीं?
3. यदि अनुमति नहीं थी, तो अवैध रूप से हाईवे को जाम करने के लिए जिम्मेदार कौन है?
पुलिस पर भी उठ रहे सवाल
यह हादसा गालूडीह थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे यह भी सवाल उठता है कि पुलिस ने सड़क बंद करने के मुद्दे पर क्या कदम उठाए थे? क्या पुलिस ने सड़क पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की थी?
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है और दोषियों पर क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।