उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को महानंद बस्ती स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जुस्को का पेयजल कनेक्शन उपलब्ध हो गया. इस महत्वपूर्ण सुविधा के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति ने पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त के प्रति आभार प्रकट किया है.
समाजसेवी ने उठाई थी आवाज
समाजसेवी करनदीप सिंह ने हाल ही में उप विकास आयुक्त से मुलाक़ात कर विद्यालय में पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने बताया कि विद्यालय में नन्हें बच्चों और शिक्षकों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने त्वरित निर्देश जारी किए, जिसके बाद जुस्को ने विद्यालय में जल कनेक्शन उपलब्ध कराया. अब विद्यालय में नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.
प्रधानाध्यापिका और समिति ने जताया धन्यवाद
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने उप विकास आयुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके सहयोग से जुस्को का पेयजल कनेक्शन संभव हो पाया. यह विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा.” इस अवसर पर रीता महानंद, करनदीप सिंह, मुन्ना देवी, नारायण साहू समेत विद्यालय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने इसे एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में सार्थक पहल बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।