उदित वाणी, जमशेदपुर: जवाहर नगर रोड नंबर 8, बाबा रहिमिया कॉलोनी के बस्तीवासियों ने पूर्व पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान को इमामबाड़ा के पास बुलाया. बस्तीवासी मौलाना अंसार खान को नाली में जमा गंदे पानी और इससे हो रही परेशानी के बारे में बताने के लिए मिले. बस्तीवासियों ने बताया कि यह नाली अक्सर जाम हो जाती है और कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी सफाई के लिए नहीं आते हैं, जिसके कारण आज पूरा रोड गंदे पानी से भर गया है. इसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
मौलाना अंसार खान ने दिया आश्वासन
मौलाना अंसार खान ने बस्तीवासियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि रविवार को संडे होने के कारण अगले दिन, सोमवार को उनकी शिकायतें नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी.
बस्तीवासियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक के दौरान बस्ती में रहने वाले कई लोग मौजूद थे, जिनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद रफीक़ अंसारी, अकबर हुसैन, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शमसी और मोहम्मद शादाब जैसे लोग शामिल थे. इन सभी ने अपनी समस्याओं को मौलाना अंसार खान के सामने रखा और उनकी मदद की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।