उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा पंचायत के आनंद नगर रोड नंबर 2 में नाला जाम होने के कारण स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन, सरदार शैलेंद्र सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान
इस निरीक्षण में सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. स्थानीय मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने सरदार शैलेंद्र सिंह को बताया कि नाला जाम होने के कारण मुख्य सड़क पर पानी का बहाव और कचरे का ढेर लग जाता है, जिससे गंदगी फैलती है. यह समस्या न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि आवागमन में भी रुकावट पैदा करती है. इसके कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है.
स्थाई समाधान के लिए उठाए गए कदम
समस्याओं को सुनने के बाद सरदार शैलेंद्र सिंह ने BDO सुमित प्रकाश से मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मुखिया नीनु कुदादा ने मुखिया निधि से नया नाली निर्माण कराने की योजना बनाई है, ताकि स्थानीय लोगों को स्थाई समाधान मिल सके.
स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी अजय पांडे, गौतम पांडे सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।