उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड के बड़ाबांकी ग्राम पंचायत में चावल विकास निदेशालय, भारत सरकार के निदेशक डॉ. मान सिंह ने स्थल भ्रमण किया. यह दौरा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के तहत किसानों को वितरित सरसों बीज के भौतिक निरीक्षण के उद्देश्य से किया गया.
बड़ाबांकी में सरसों खेती का निरीक्षण
बड़ाबांकी ग्राम में 20 किसानों द्वारा सरसों की खेती की जा रही है. इसमें 8 हेक्टेयर क्षेत्र को क्लस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है. डॉ. मान सिंह ने किसान गुंडू महतो से बातचीत की, जिन्हें 50% अनुदान पर ट्रैक्टर चालित रोटावेटर प्रदान किया गया है. उन्होंने अनुदान प्रक्रिया और योजना से जुड़े अनुभवों के बारे में जानकारी ली.
गोड़गोड़ा गाँव में योजनाओं का अवलोकन
डॉ. मान सिंह ने देवघर पंचायत के गोड़गोड़ा गाँव में किसानों से मुलाकात की. यहां बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत 70 किसानों को सरसों बीज वितरित किया गया था. करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर सरसों की खेती की जा रही है. निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने किसानों को सुझाव दिया कि वे पौधों के बीच पर्याप्त दूरी रखें ताकि पौधों को बढ़ने का उचित स्थान मिल सके. साथ ही, उन्होंने तकनीकी अनुपालन पर विशेष जोर दिया.
योजनाओं का प्रभाव और तकनीकी सहायता
जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि किसानों को बीज के साथ कृषि उपादान जैसे बीजोपचार, नैनो यूरिया और पीएसबी निशुल्क प्रदान किए गए हैं. ये सभी फसल की गुणवत्ता और उपज बढ़ाने में सहायक हैं.
आगामी निरीक्षण का कार्यक्रम
जिला प्रशासन के अनुसार, 8 से 10 जनवरी 2025 तक जमशेदपुर, बोड़ाम, और घाटशिला प्रखंडों में पदाधिकारियों द्वारा स्थल भ्रमण किया जाएगा. इसमें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के तहत फसल प्रदर्शन और कृषि यंत्र वितरण का जायजा लिया जाएगा. अधिकारी क्षेत्र में जाकर फसल की स्थिति देखेंगे और किसानों से संवाद कर योजनाओं के प्रभाव का आकलन करेंगे.
भ्रमण में सहभागिता
डॉ. मान सिंह के साथ चावल विकास निदेशालय, भारत सरकार, के तकनीकी सहायक सूरज सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी बिबेक बिरुआ, उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रवीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन और लाभुक किसान भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।